Thursday, May 7, 2020
Monday, May 4, 2020
Saturday, April 4, 2020
Corona Connection of Tabligi Jmat
तबलीगी जमात का कोरोना कनेक्शन
तबलीगी जमात, यह शब्द कई दिन से इलेक्ट्रोनिक मीडिया में काफी प्रचलन में है ! तबलीगी जमात के कोरोना कनेक्शन के बारे में बताने से पहले थोडा सा तबलीगी जमात का इतिहास समझ लेते हैं! तबलीगी जमात का इंग्लिश में मतलब है --- Society for spreading faith. इसकी स्थापना 1926 – 27 में मुहम्मद इलियास ने निजामुद्दीन में कुछ लोगों को साथ लेकर की थी! तबलीगी जमात एक तरह का सुन्नी धर्म प्रचारक आन्दोलन है ! मुहम्मद इलियास का तबलीगी जमात को स्थापित करने का उदेश्य अध्यात्मिक इस्लाम को मुसलमानों तक पहुँचाना था ! ऐसा कहा जाता है कि मुगलों के समय में लोगों ने डर कर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था ! परन्तु मन से वह हिन्दू ही रहे! बहुत सारे तो ऐसे मुस्लिम थे, जिन्होंने अपना मुस्लिम नाम होने के साथ – साथ अपने हिन्दू धर्म का surname भी साथ रखा जैसे – मुज्जफर अहमद राठौर, वह मुगलकाल में मुसलमान बनने का ढोंग करते हुए हिन्दू धर्म का पालन करते रहे ! वह हिन्दुओं के सारे त्यौहार मना रहे थे , जन्म मरण के सब कार्यक्रम और शादियाँ तक हिन्दू रीति रिवाज़ से करते रहे ! वह मन से हिन्दू परम्परा तथा रीति रिवाजों का पालन करते थे !
मुगलों ने मंदिरों को तोड़ कर मस्जिदे खड़ी कर दी थी ! लोगों को इबादत करने के लिए मस्जिदों में जाने को मजबूर किया ! भय से , अत्याचार कर के , हत्याएं कर के हिन्दुओं को मुसलमान तो बना दिया , परन्तु जब अंग्रेज आये तो ऐसे हिन्दू जो जबरन मुस्लिम बन गए थे, वह दोबारा हिन्दू धर्म की तरफ लोटने लगे ! आर्य समाज द्वारा भी इन्हें हिन्दू धर्म में लाने के लिए शुदिकरण का अभियान चलाया !
तबलीगी जमात के छह उसूल या सिद्धांत है !
(सलात , कलिमा , इल्म , ईक्राम – ए – मुस्लिम , इख्लास - ए – निय्यत , दावत – ओ – तबलीग )
आसान शब्दों में ऐसा कह सकते हैं :-
1. नमाज पढना
2. भगवान पर पूरी तरह से भरोसा रखना
3. धर्म के समबन्ध में बात करना
4. नियत साफ़ होना
5. रोजाना के कामों से दूर होना
6. इमान
यह तो थी थोड़ी सी जानकारी तबलीगी जमात के बाते में , लेकिन अब उस मुद्दे पर आते हैं जिसके कारण तबलीगी जमात ने अपने सदस्यों में कोरोना वायरस फ़ैलाने के साथ – साथ पूरे भारत या यों कहिये कि पूरे विश्व में फ़ैलाने का योगदान दिया ! इनकी इन्हीं हरकतों की वजह से लोग तबलीगी जमात को तालिबानी जमात की संज्ञा दे रहे हैं ! मैं इन्हें विश्व में कोरोना वायरस फ़ैलाने का इल्जाम इसीलिए लगा रहीं हूँ क्योंकि शायद ही विश्व का कोई कोना ऐसा होगा जहां इस जमात के लोग ना रहतें हों ! लगभग 190 से ऊपर देशों में इस जमात की उपस्थिति है! तबलीगी जमात में जिस तरह से जमाती कोरोना positive पाए गए और कुछ तो कोरोना वायरस से मर गये , इससे लगता है कि इनका मिशन कुछ और ही था ! जब देश के विभिन्न हिस्सों में तबलीगी जमात लगा के गये लोगों का कोरोना टेस्ट किया तो आंकड़े हैरान करने वाले थे ! इतने सारे जमाती कोरोना पॉजिटिव निकले कि इन्होने पूरे भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो गया !
अब हम तबलीगी जमात के मुखिया मोहम्मद साद की बात करते हैं, अगर आप इनके विडियो देखें या ऑडियो क्लिप सुनें तो आप पाएंगें कि यह हद से ज्यादा भड़काऊ भाषण दे रहें हैं ! इस ऑडियो क्लिप में कहा गया है कि लोग बढ़ - चढ़ कर मस्जिद जाएँ ! अल्लाह आपको बचाएगा, ये वायरस मुसलमानों के लिए नहीं है यह वायरस तो काफिरों के लिए है! सरकार सामाजिक दूरी की बात कर रही है , सरकार मास्क लगाने को कह रही है , सफाई रखने को कह रही है , sanitiser का इस्तेमाल करने के लिए कह रही है ! सरकार की तरफ से नारे दिए जा रहे हैं कि घर में रहे, सुरक्षित रहें और तबलीगी जमात के लोग निजामुद्दीन मुख्यालय में भारी संख्या में एकत्रित थे ! बार – बार चेतावनी देने के बाद भी वहां से हटने को तैयार नहीं थे और जब हटे भी तो ज्यादा से ज्यादा इन्फेक्शन फ़ैलाने के लिए बसों , डॉक्टरों , नर्सों , रास्ते पर थूका ! कितना असभ्य समाज है इनका , जिन डॉक्टर्स , पैरामेडिकल स्टाफ , स्वास्थ्य कर्मियों का लोगों ने ताली , थाली या घंटी बजा कर इनके किये गए कार्यो को प्रोत्साहित किया! इन्होने प्रोत्साहन तो क्या करना था , संगरोध केन्द्रों ( Quarantine Centres) में बदतमीजी कर रहे हैं! नर्सों को छेड़ रहे हैं , बीडी , सिगरेट मांग रहे है! आत्महत्या करने का नाटक कर रहे हैं ! क्या तबलीगी जमात में इन्हें यह सिखया जाता है !
मोहम्मद साद का दोगलापन तो देखिये , जब लगा कि ममैं फंस रहा हूँ तो वहां से भाग गया! अपने वंदों को कोरोना वायरस करवा कर खुद Home quarantine में चला गया ! लेख लिखने तक फरार है ! पहले जमातियों को भड़काऊ भाषण दिया और अब कह रहा है कि सामाजिक दूरी बनाएं , सरकार के आदेशों का पालन करें , डॉक्टर्स का कहना माने , मस्जिद ना जाएँ , घर से ही नमाज अदा करें ! जब सभी मंदिर , गुरूद्वारे , चर्च बंद है तो इनके धार्मिक मुखिया इन्हें सलाह दे रहें है कि मस्जिद जाओ और वहां पर नमाज अदा करों ! अरे मूर्खो जब इन्सान बचेगा तभी धर्म बचेगा ! जब सभी इंसान ही मर जाएंगें तो धर्म का क्या करोगे ! तबलीगी जमात ने देश में कोरोना फ़ैलाने के लिए जो किया वह अति निंदनीय है और शर्मनाक हरकत है ! Quarantine center में जो यह कर रहे है वह यही दर्शाता है कि इनके मनसूबे कुछ और ही थे ! अब जब ये पकडे गए तो डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ पर भडास निकाल रहें है !
दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन मुल्लाओं के आगे कितने मजबूर है कि चाहते हुए भी lockdown नहीं लगा पा रहें है और इसी वजह से वहां कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है ! लेख लिखने तक मेरे अपने गृह जिले ऊना में तीन कोरोना वायरस के मामले मिले! यह तीनों लोग निजामुद्दीन दिल्ली में तबलीगी जमात में जा कर आये थे! मोहमद साद का ऑडियो सुन कर आप समझ गए होंगे कि इन्होने वहां पर कितना जहर सुना है और पुरे देश में ऐसा ही जहर फैलाएंगे और तो और जो विदेशी इनके अड्डो से पकडे गए हैं वह सभी पर्यटक वीजा पर भारत आये थे पर कर रहे थे धर्म का प्रचार ! पुलिस के सामने इन्होने कबूला कि अंदर सिर्फ 1000 जमाती है! परन्तु जब 2300 से ज्यादा निकले तो आप समझ गए होंगे कि कितना झूठ बोल रहे है ! टेलीविज़न , रेडियो और तरह – 2 के समाचारपत्रों में कोरोना वायरस के बारे में और इस वायरस कि घातकता के बारे में बताया जा रहा है, पता नहीं किस तरह की मानसिकता है कि यह मोहम्मद साद जैसे लोगों की सुनते हैं ! कितना कट्टरवाद भरा है इनके दिमाग में ! दोहरी मानसिकता है इनकी जब यही लोग शाहिनबाग में इकट्ठा होते है तो बोलते है कि सविधान खतरे में है और कह रहे है कि सरकार ने CAA लागू कर के सविधान का उल्लंगन किया है परन्तु अब यही लोग निजामुद्दीन और quarantine केन्द्रों में सविधान की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं !
कितनी हैरानी की बात है कि सभी धर्मों के लोग घर में बैठ कर पूजा कर रहे हैं और तबलीगी जमात वाले मस्जिदों की तरफ दौड़ रहें है ! इनके धर्म गुरु अपने आप घर में Quarantine हुए हैं और इनके बच्चे भी Social Distance का पालन कर रहे हैं परन्तु यह भोले भाले लोगों को भड़का रहे है कि मस्जिद जाओ और सामजिक दूरी ना बनाओ ! लोगों को भड़का कर यह अपनी जेबें भर रहें हैं और बड़े बड़े राजमहलों जैसे कोठियां बनाई हुई है ! मोहम्मद साद जैसे लोग कह रहे है कि मस्जिद में नमाज अदा करो आपको बचाने के लिए 70000 फरिश्ते आएंगे ! यह सभी धार्मिक गुरु अपने बच्चों को तो बड़े बड़े स्कूलों में डालते हैं और भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाते हैं ! आप खुद ही देख रहें है कि इन्हें किस तरह पकड़ पकड़ कर घर में नमाज अदा करने के लिए कहा जा रहा है !
अंत में मैं आप सभी तबलीगी जमात वालों से यही कहना चाहती हूँ कि आप भी भारतीय है , आपके बच्चे , आपका परिवार भी तो इसी देश में रहता है ! आपके द्वारा किसी और के लिए फैलाया गया वायरस आपके अपनों को भी पकड़ सकता है ! आपके अपने भी तो डॉक्टर्स के पेशे में हो सकते हैं ! आपकी अपनी बहने भी नर्सें हो सकती है ! अपने जो परेशानिया नर्स बहनों को दी , हो सकता है कि ऐसी हरकते देश के किसी कोने से आपके बहनों के साथ हो !
अतः आप घर में रहें , घर में रहें और घर में रहें ! सिर्फ और सिर्फ यही तरीका है जो
आपके कोरोना वायरस से बचा सकता है ! आप भी भारतीय है और एक भारतीय होने के नाते
मुझे आप सभी जमात वालों की सुरक्षा की चिंता है!
Thursday, March 26, 2020
CAA (Citizen Amendment Act ) ---- नागरिकता संशोधन अधिनियम
O Mother Pleeeease Save me - before birth , after birth & through whole life ------ Kalyug ------ A Bad Yug for Women
Who is responsible for Corruption in India????
“Yes , We Can ” Quotation of Famous Personality in Support of This.
T. Lasorda
C. Simmons
S.J. Harris
F. Dodson
One Country One Language
Whether 25 precious lives can be saved in Manali Incident or Mandi Incident or Larji Power Project Incident and 13 Precious lives in Renuka Ji Incident?
- Here I discuss few safety tips and factors that are responsible for Larji Power Project Incident or Mandi Incident.
- Who is responsible behind the decision to convert industry tour to Picnic Tour?
- As warning sign board was not there. For this Govt. officials are responsible.
- Teachers and students are also responsible, because local people warn them about this, but they want to take photograph of this beautiful site at any cost.
- People have to take social responsibility to save their own life, because it is not possible to watch each and every person every time.
- Just after this incident at least 50 – 60 people are doing different activity in Gaggar River. Although there was a warning sign board. Which indicate that, not to enter in river, at any time water can be released from Kaushalya Dam? What can Govt. do here????
- As load on Northern Grid was very high, so in order to save Northern Grid to shut down , it was necessary to decrease electricity production. Load dispatch centre only order Larji Power project to cut its electricity production to very low value , here is a smell of corruption. why cut of electricity production only for this project? There were so many other private power projects, where this cut imposed. Since Larji Power project is approximately run – on – River project. Its capacity to store water is not enough. Load dispatch center knows this fact. Load Dispatch centre have to distribute this electricity production cut to various power projects either govt. or private. If they do so , then 25 Engineering students alive today . Although run – on – river projects are useful but they release water occasionally. Local people knows this fact but outsider have no idea for this Himachal sacrifice for the service of nation by generating huge amount of hydroelectricity but in return Himachal blame for this incident.
- Although it was necessary to release water suddenly from Larji Project in order to save Northern Grid but it was the responsibility of project official to ring the Siren. After this incident CM of Himachal Pradesh ordered to run siren van before release of water.
- Load dispatch center clean chit Larji Power Project and HP Govt. clean chit Load Dispatch Center. If all are clean, then who is responsible for this?
- Here I discuss few safety tips and factors that are responsible for Dadahu Incident ( Renuka Incident ) or closely says Byla Incident .
- For this PWD and Bus driver was responsible. All we know that it was 55 seater bus and the route chosen by this bus is so tight that even 32 seater buses faces the problem at curves.
- Short cut taken by driver to Paonta Sahib from Renuka ( Dadhahu ) kill 13 precious life and others injured.
- PWD also responsible because in Dadahu there is not any instruction for stranger or tourist that this short cut to Paonta Sahib is not for 55 Seater bus. Although main route to Paonta Sahib is Via Nahan but in Dadahu (Very Near to School) , if any stranger or tourist watch Nahan Road and Paonta Sahib Raod ( short cut route) . Then he prefers to go via Short cut route because at this point this short cut route is decorated, wide and bridge across Jalal Khad attract. That’s why 55 seater buses choose this route than Nahan route (Which looks like link road at this point).
- At Byla, they diverted toward Nahan via Jamta instead of Paonta Sahib (Via Dhaula Kuan ). Which was totally wrong decision taken by driver? After few KM this road also very narrow for long bus. After few KM he is on the wrong way. Then he reverses it, but in this road it was almost impossible to reverse. He tries to back but in this process of reverse he loses control. Bus skid and falls.