Saturday, January 28, 2023

Power of Positive thinking l सकारात्मक सोच की शक्ति

      जैसा कि आपको पता ही है कि हम जैसा सोचते है वैसे ही बन जाते है । अगर सत्संग सुनते हैं तो विचारों में अपने आप ही शुद्धता आने लगती है । अगर हर समय पैसे के बारे सोचते हैं तो अपने आप ही पैसे आने लगते है । दुनिया के मशहूर निवेशक वारेन बफेट ने कहा था कि वह 50 वर्ष से पहले हर हालत में करोड़पति बन जाएंगे और अगर नहीं बन पता तो आत्म हत्या कर लूंगा । लेकिन वह 50 वर्ष से पहले ही करोड़पति बन गए। आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है । आज मैं आपको Power of Thinking के महत्वपूर्ण बिंदू बताऊंगी। 
1. सबसे पहला तो यह है कि में जिंदगी से बहुत खुश हूं और इसके लिए में भगवान का आभार मानता हूं। 
2. Yes I Can  यह शब्द दिन में बार - बार बोलें।
3. मुझे अपने आप पर पूरा यकीन है  और मुझे अपने किए काम पर कोई भी संदेह नहीं है । 
4. मैं मजबूत हूं और कोई भी मुझे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता ।
5. मैं सफल होने के लिए सकारात्मक हीं सोचूंगा। 
6. मैं दूसरों के कहे का खुद पर नेगेटिव प्रभाव नहीं होने दूंगा। 
7.किसी ने अगर आपके साथ बुरा किया है तो उन्हें माफ कर दे। 
8 एक अच्छे भविष्य के लिए एक एक कदम आगे बढ़ाएं। 
9. मैं किसी से अपनी तुलना नहीं करूंगा क्योंकि हर आदमी अलग है। 
10. मेरे पास बहुत अच्छे आइडिया है और मैं उन्हें पूरा होता देख रहा हूं। 
11. मैं हमेशा खुशी चुनूंगा। 
12. मैं कुछ भी कर सकता हूं , चाहे इसको पूरा होने में कुछ समय लग सकता है । 
13.  मैं अपनी ऊर्जा सिर्फ महत्वपूर्ण कार्यों पर लगाऊंगा। 
14. मैं खुशी ना देने वाली चीजों पर  ध्यान नहीं दूंगा। 15. मैं भरोसा रखूंगा कि हर चीज बेहतरी कि तरफ बाद रही है। 
       अगर आप इन दी गई बातों को पूरी तरह से अमल करेंगें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।